कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, जनता से मांगे वोट
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में काग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयारपाटा, आयार जंगल, मल्लीताल क्षेत्र के अलावा विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को विजय बनाने की अपील की।
प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल ने क्षेत्रों की जन समस्याओं को भी सुना और वादा किया कि प्राथमिकता के साथ जन समस्याओं को पूरा करूंगी। प्रचार के दौरान खेतवाल को जनता का भरपूर प्यार व समर्थन के साथ-साथ आशीर्वाद मिल रहा है। प्रचार में
भुवन विष्ट, अनुपम कवड्वाल, रमेश पांडे, अभिषेक, किशन नेगी,
माया साह, नीमा, वीना, प्रभा, आशा, शोभा, गीता ललिता, भगवती, शीला, रमा कमला आदि महिलाएं शामिल रही।