13 March 2025

प्रचार के आखिरी दिनस्नोव्यू वार्ड की सभासद प्रत्याशी तारा राणा (दीदी) बोली वार्ड मेरा परिवार है उसे सजाने संवारने का मेरा है अधिकार,वार्ड के विकास कार्यों के लिए रहूंगी समर्पित,दीदी को सभी धर्मों का मिला भरपूर प्यार और समर्थन,

0

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में स्नो व्यू वार्ड नंबर 5 से भाजपा की सभासद प्रत्याशी तारा राणा (दीदी) ने प्रचार के आखिरी दिन क्षेत्र में जाकर जबरदस्त प्रचार किया। मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन तारा राणा को मतदाताओं द्वारा वार्ड की विभिन्न समस्याएं बताई। तारा राणा ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि आप लोगों के प्यार और समर्थन के सहयोग से वार्ड मेंबर चुनकर आऊंगी और सबसे पहले वार्ड की समस्या को प्रमुखता से करूंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड एक मेरा परिवार है उसे सजाने संवारने का मेरा अधिकार है, वार्ड क्षेत्र में विकास कराने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी। तारा राणा ने मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है कि 23 तारीख को चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर उनके पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाएं। प्रचार के आखिरी दिन दर्जनों महिलाएं शामिल रही।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!