निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से कांडपाल परिवार के नाम हुए गायब,15 वार्डो से अधिकतर नाम गायब होने से मतदाताओं में फूटा गुस्सा, इसी कारण से रहा मतदान फ़ीसदी कम

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में इस बार 15 वार्डों से अधिकतर नाम वोटर लिस्ट से कटे हुए थे। मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम काटने पर मतदान फ़ीसदी में भी आई काफी गिरावट। मतदाता वोट डालने गया तो पता चला उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोगों के चेहरे में गुस्सा भी फूटा रहा।
मतदाता बूथों पर नाम ढूंढते ढूंढते काफी परेशान दिखाई दिए। कई परिवारों के नाम भी वोटर लिस्ट से गायब रहे।
इधर ज्वाला काटेज अयारपाटा मल्लीताल नैनीताल के सभी कांडपाल परिवार के नाम वोटर लिस्ट से गायब है। परिवार घंटों तक वोटर लिस्ट में नाम ढूंढते और माथा पच्चीसी करते हुए दिखाई दिए और वह बिना वोट डालें घर को वापस चले गए। लोगों का कहना है कि इस बार सही से वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़े गए हैं बल्कि उन्हें काट दिए गए जिससे मतदान प्रतिशत में काफी कमी आई है। यह कांडपाल परिवार में
रमेश कांडपाल, हेमा कांडपाल, विश्वस्त कांडपाल, मोक्षा कांडपाल, प्रशान्त कांडपाल, डाक्टर मोनिका कांडपाल, अनिरुद्ध प्रशान्त कांडपाल, चैतन्य प्रशान्त कांडपाल के अलावा कई लोगो के नाम मतदाता लिस्ट से गायब रहे।