नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड के सात सभासद प्रत्याशियों ने डाला वोट

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सभासद प्रत्याशियों ने अपने वार्डों में मतदान किया। मतदान करते समय सभी प्रत्याशियों में उत्साह दिखाई दे रहा था। हरी नगर वार्ड चार से सात प्रत्याशियों ने अपना कीमती वोट अपने-अपने को डाला। इसमें सात सभासद प्रत्याशियों में विशाखा पवार, शीतल कटियार, काजल चौधरी, रेखा आर्या , साक्षी, अंजली आर्या व तारा आर्या ने मतदान किया।
