नैनीताल में निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट में एक जज समेत मालरोड के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायियों के परिवार के नाम भी रहे गायब,

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में एक जज समेत माल रोड के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायियों के नाम भी वोटर लिस्ट से गायब रहे। जबकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान कर चुके हैं।
मतदान के दौरान कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने का मामला भी सामने आया है। इसमें कि हाईकोर्ट के एक जज समेत नगर के होटल व्यवसायियों व कारोबारी और रंगकर्मियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल रहे। सरकारी अमले के शत- प्रतिशत मतदान के दावों की पोल तब खुल गई । जब वोटर लिस्ट में नाम गायब रहे।
इसमें इंडिया होटल के दिनेश साह के परिवार, होटल चन्नी राजा के रमनजीत के परिवार तथा एवरेस्ट होटल के स्वामी के परिवार के नाम वोटर लिस्ट से गायब रहे।
वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण यह मतदाता बूथों से बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा। वहीं, कई लोगों को वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलने से वे मतदान केंद्र ही नहीं पहुंचे। यही नहीं भाकपा माले नेता कैलाश जोशी के नाम के आगे महिला अंकित हो गया। पहचान पत्र आदि के आधार पर उन्हें वोट डालने दिया गया। मामले में डीएम वंदना सिंह ने बताया कि डोर टू डोर सर्वेक्षण में कोई कारण रहा होगा, जिसकी वजह से लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं चढ़ सके होंगे।
बीएलओ की ओर से कारण जरूर दिया गया होगा, जिसकी जांच की जाएगी।