कम दामों में नैनीताल से प्रयागराज कुंभ के लिए लगाई बस, 7 फरवरी को नैनीताल से होगी बस रवाना, जल्दीअपनी सीट कराए बुक
नैनीताल। नैनीताल से कुंभ जाने के लिए एक सुनहरा मौका सस्ते दामों पर स्नान करने ले जाया जा रहा है जिस किसी को भी प्रयागराज कुंभ जाना हो वह समय से पहले अपनी सीट बुक करा सकता है। नैनीताल कि समाजसेवी रमा भट्ट ने नैनीताल से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए 28 सीटर बस लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि यह बस 7 फरवरी को तय समय अनुसार प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना होगी। इस बस में₹2200 आना-जाना प्रति व्यक्ति चार्ज किया जाएगा। रास्ते में चाय पानी इसी खर्चे में दी जाएगी। प्रयागराज कुंभ जाने के लिए अपनी सीट दिए गए मोबाइल नंबर 63982 08606
पर बुक करा सकते हैं।