नैनीताल की अधिवक्ता स्वाति बोरा के पति दीपक बोरा का हुआ निधन, आज 9 फरवरी को होगा अंतिम संस्कार

नैनीताल। जिला कोर्ट की अधिवक्ता स्वाति परिहार बोरा (पिंकी) के पति दीपक बोरा का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन हो गया है। दीपक बोरा पिछले कई समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा उपचारार्थ हल्द्वानी दयाल विहार आर टी ओ रोड स्थित निवास में रह रहे थे, उन्होंने कल 8 फरवरी रात्रि 9:00 बजे अंतिम सांस ली।
वह अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। दीपक बोरा का हल्द्वानी में आज 9 फरवरी को चित्रकला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा।