मोहन को चौराहे पर हो रही हैं वाहनों से दुर्घटनाएं, कार चालक ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर हुआ घायल, समाजसेवी संध्या शर्मा एक बार फिर से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ले गई अस्पताल




नैनीताल। मोहन को चौराहे पर आए दिन वाहनों की टक्कर से दुर्घटनाएं बढ़ गई है। बीडी पांडे से ऊपर हाई कोर्ट मार्ग की ओर रांग साइड वहान ले जाते हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही। 7 फरवरी
बीते दिन एक बाइक वाले ने 5 वर्षीय बालिका को टक्कर मारकर घायल कर दिया था । 8 फरवरी को भी मोहन को चौराहे पर एक कार वाले ने एक व्यक्ति को शाम 5:20 पर टक्कर मार कर घायल कर दिया। टक्कर लगने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाजसेवी संध्या शर्मा ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया। संध्या शर्मा ने कहा कि आए दिन मोहन को चौराहे पर एक्सीडेंट के केश बढ़ गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मार्ग में शक्ति से वन वे का नियम पालन कराया जाए जिससे दुर्घटनाएं कम होगी।