अंतिम सेवा का लें श्रद्धालु लाभ, प्रयागराज कुंभ के लिए जल्दी करें बुकिंग,नैनीताल से 22 फरवरी को प्रयागराज (कुंभ) के लिए लगी है श्रद्धालुओं की बस , कम से कम किराए पर कुंभ में करें स्नान


नैनीताल। नैनीताल से कुंभ जाने के लिए अंतिम और एक सुनहरा मौका सस्ते किराए पर स्नान करने ले जाया जा रहा है जिस किसी को भी प्रयागराज कुंभ स्नान जाना हो वह समय से पहले अपनी सीट बुक करा सकता है। नैनीताल से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए अंतिम सेवा कुंभ के लिए दी जा रही है । जिस किसी को प्रयागराज जाना है वह तुरंत दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपनी सीट बुक करा सकता हैं। यह बस 22 फरवरी को नैनीताल से प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना होगी। इस बस में 2200 रुपए आना-जाना प्रति व्यक्ति चार्ज किया जा रहा है। नैनीताल से प्रयागराज कुंभ जाने के लिए अपनी सीट इस नंबर पर 88822 72072 और 63982 08606
जल्दी बुक कराए।