नैनीताल के एक सभासद ऐसे भी हैं रखा है एंड्रॉयड फोन और रहते हैं व्हाट्सएप से दूर

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका में एक सभासद ऐसा भी है वह जनता का प्रिय और मधुर वाणी से लोगों को आकर्षित करता है। जिस किसी का भी जो कोई भी काम होता है उसे वह लगन के साथ काम करवाते हैं। वार्ड में वह इस बार बंपर वोटों से जीतने वाले पहले सभासद हैं। हम बात कर रहे हैं स्नो व्यू वार्ड 05 के सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू पांडे की । जीनू पांडे एक ऐसे सभासद हैं आज के युग में वह सोशल मीडिया से दूर हैं।

आज भी उनके पास एंड्रॉयड फोन होने के बाद भी वह व्हाट्सएप नहीं चलाते। ऐसा सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे। बात सच है वह बताते हैं की उन्हें अच्छे से अच्छा एंड्रॉयड मोबाइल रखना अच्छा लगता है लेकिन व्हाट्सएप चलाना उन्हें अच्छा नहीं लगता इसलिए वह व्हाट्सएप से दूर रहते हैं। आजकल के युग में व्हाट्सएप ग्रुप सबसे तेजी से सभी के मोबाइल पर हावी है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल के एक सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू पांडे व्हाट्सएप से दूर रहते हैं।