नैनीताल शिल्पकार सभा के डॉ रमेश चंद्रा बने अध्यक्ष, राजेश लाल गांधी को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी,निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चंद आर्य को हराया

नैनीताल। रविवार को शिल्पकार सभा का चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने अपना नामांकन भरा। 152 सदस्यों ने वोटिंग की
जिसमें डॉ रमेश चंद्रा को 112 मत मिले जबकि दूसरे उम्मीदवार निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य को मात्र 36 मत मिले। जबकि चार मत निरस्त किए गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री एवं मंत्री का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराया गया। इसमें उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री राजेश लाल गांधी, मंत्री पद पर अनिल कुमार को एवं कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश चंद्र आगरकोटी निर्विरोध निर्वाचित किये गए।




चुनाव प्रभारी श्याम नारायण, के एल आर्य, डॉक्टर प्रहलाद आर्य रहे। दीवान चंद एवं उषा कनौजिया ने भी चुनाव कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। बता दें कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्रा इस शिल्पकार सभा के 2009 से 2023 तक 14 वर्षों तक पूर्व महामंत्री रहे हैं। इस बार शिल्पकार सभा के सदस्यों ने उन्हें भारी मतों से विजय बना कर अध्यक्ष पद पर का दायित्व दिया है । इस चुनाव में इस दौरान नवीन टम्टा,एसपी कर्दम,एम आर आर्य, अजय कुमार, राजेंद्र कुटियाल सभा पूर्व अध्यक्ष यशोदा प्रसाद गिरीश चंद्र आर्य दीपक कुमार, निर्मला चंद्रा, राकेश कुमार शंभू ,निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष रमेश चंद्र,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महामंत्री देवेंद्र प्रकाश, मंत्री बंटू आर्य एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार ,एन आर आर्य, पी आर आर्य, एन आर आर्य आदि उपस्थित रहे।