12 March 2025

नैनीताल में महिला होली की हुई शुरुआत, फूलों की होली रही आकर्षण का केंद्र,काहे भिगोया मेरा चिरकन्हैया तुझे जाने ना दूंगी …. पर खूब थिरकी महिलाएं

0

नैनीताल। संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से नगर की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से रविवार को महिला होली का विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अबीर गुलाल के साथ-साथ फूलों की भी होली खेली गई। होलियारों के लिए फूलों की होली रही आकर्षण का केंद्र।
कार्यक्रम के दौरान एक ओर महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका लगाकर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया । वहीं दूसरी ओर संस्कृति और साहित्य को समर्पित उत्तराखंड की पांच महिला होलियारो को सम्मानित किया गया जिसमें संस्कृति ध्वजवाहक सीमा जोशी, वर्षा आर्य, दीपा जोशी, सुमन पंत, रश्मि चिराला प्रमुख थी।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

इससे पूर्व क्लब के सदस्य द्वारा होली गायन की शुरुआत गणेश वंदना से की गई उसके पश्चात क्लब के सदस्य द्वारा शिव तेरे मन माहि बसे काशी शिव तेरे मन हो….. एवं काहे भिगोया मेरा चिरकन्हैया तुझे जाने ना दूंगी ….जल कैसे भरी यमुना गहरी…. आओ आओ ऋतुराज खेले होली से शुरुआत की गई विभिन्न समूहों की महिलाओं द्वारा ऐसी बंसी बजाई घनश्याम ने….. होली खेलन कैसे जाऊं सखी रे आदि होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। समारोह की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया मेहरा द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। उन्होंने क्लब के द्वारा सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा पिछले 15 वर्ष से होली का आयोजन नगर में किया जा रहा है जिससे महिलाओं को अपनी संस्कृति को आगे लाने का व आने वाली पीढ़ी को इससे रूबरू कराने का मौका दिया जा रहा है। कार्यक्रम में क्लब द्वारा 30 महिला स्वांगो को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक अमिता शाह, आभा शाह, मीनू बुधलाकोटी, हेमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, मीनाक्षी कीर्ति, जीवंती भट्ट ,कविता त्रिपाठी, डॉ प्रगति जैन, कंचन जोशी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, दया कुंवर, मधुमिता, अमिता शेरवानी, सीमा सेठ, सोनू शाह, तनु सिंह, डॉ पल्लवी सरिता त्रिपाठी, तनप्रीत, जया वर्मा, ज्योति वर्मा आदि महिला उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!