12 March 2025

नैनीताल का होनहार छात्र हिमांशु जोशी बना लेफ्टिनेंट, बचपन से रहा हिमांशु मेधावी,हिमांशु के पिता राजेश जोशी कूर्मांचल बैंक में है मैनेजर,

0

नैनीताल । मल्लीताल के सात नंबर क्षेत्र निवासी राजेश जोशी के लाल
लेफ्टिनेंट हिमांशु जोशी ने आज शनिवार को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में अपनी पासिंग आउट परेड पूरी की । साथ ही उन्हें कमीशंड ऑफिसर के रूप में स्टार्स प्रदान किए गए। इस यादगार पल में उन्होंने कोहिमा कंपनी के परेड कमांडर के रूप में नेतृत्व किया और डोगरा रेजिमेंट मेडल तथा आर्मी एजुकेशन कोर मेडल जैसे प्रतिष्ठित सैन्य सम्मान प्राप्त किए। इस स्वर्णिम दिवस पर लेफ्टिनेंट हिमांशु जोशी के पिता राजेश जोशी, माता लीला जोशी और भाई कुणाल जोशी काफी खुश नजर आए।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10


बता दें कि हिमांशु जोशी नैनीताल के 7 नंबर मल्लीताल के निवासी हैं। उनके पिता श्री राजेश जोशी कूर्माचल बैंक तल्लीताल शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता लीला जोशी गृहणी हैं। हिमांशु की बुआ सीता जोशी जिलाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त हैं । उनके भाई कुनाल जोशी कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। हिमांशु जोशी बचपन से ही मेधावी रहे हैं उनकी शिक्षा शहर के सनवाल स्कूल, अम्तुल्स पब्लिक स्कूल व कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से हुई है। वह हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपरचुके हैं। उस समय उन्हें कई संगठनों ने पुरस्कृत भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!