माल रोड निवासी अरुण शाह के घर को जाने वाले रास्ते को गेट लगाकर किया बंद, मुकदमा दर्ज

नैनीताल। इंटैलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक की गैर मौजूदगी में उनके पड़ोसी ने उनका घर का रास्ता बंद कर दिया। उनकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस की ओर से पडोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक नैनीताल मॉल रोड निवासी सेवानिवृत्त अरुण कुमार शाह (75) ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है

कि वह तीन फरवरी को अपने परिवार के साथ एक माह के लिए अपने अस्थायी निवास नोएडा गए हुए थे। इस दौरान उनकी अनुपस्थिति में उनके पडोसी ने ठीक उनके घर के आगे पत्थर तथा ईंट से दो स्थायी पिलर बनाकर अवैध निर्माण कर एक लोहे का गेट लगाकर ताला लगा दिया। पडोसी की ओर से गेट लगाकर उनके परिवार के लिए रास्ता बंद कर दिया।साह के निवेदन करने के बाद भी गेट नहीं खोला गया। जिसके चलते उनको दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में शिकायत की है। कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर मॉलरोड मेलविल हॉल निवासी संजय साह के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।