हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ तेजी से शुरू, 12 अप्रैल हनुमान जयंती के मौके पर की जाएगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,हनुमान भक्त कर सकते हैं निर्माण में सहयोग

नैनीताल। बोटेनिकल गार्डन के समीप श्री कष्ट निवारण संकट मोचन हनुमान मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। हनुमान मंदिर का निर्माण 30 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।




कमल शाही गुरुजी की अध्यक्षता में हनुमान भक्तों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में
कमल शाही गुरुजी ने बताया कि मंदिर निर्माण में लगभग 8 लाख रुपए का स्टीमेट (खर्चा)आ रहा है। मंदिर निर्माण को जल्दी से जल्दी पूरा कराने के लिए सभी हनुमान भक्त तन मन धन से जुट जाए। और मंदिर निर्माण के लिए अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि या निर्माण सामग्री उपलब्ध करा सकता है। अभी तक जिन
हनुमान भक्तों द्वारा श्री कष्ट निवारण हनुमान मंदिर निर्माण में दी गई सहयोग धनराशि व निर्माण सामग्री उपलब्ध कराई है सभी हनुमान भक्तो की ओर से कोटी कोटी आभार ,हनुमान जी सदैव आपके ऊपर अपनी कृपा बनाये रखे।
कमल शाही गुरुजी ने सभी हनुमान भक्तों से अनुरोध किया है कि जो भी अपनी इच्छा अनुसार हनुमान मंदिर निर्माण के लिए दिल से सहयोग करना चाहता है वह संपर्क कर या मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचकर सहयोग कर सकता है। श्री कष्ट निवारण हनुमान मंदिर, बॉटनिकल गार्डन के पास, नारायण नगर, नैनीताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इच्छुक श्रद्धालु संलग्न QR कोड गुरुजी का है, उसमें सेवा प्रदान कर सकते हैं।

बैठक में बताया कि मंदिर निर्माण होने के बाद 12 अप्रैल हनुमान जयंती के मौके पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
हनुमान जयंती के मौके पर मालपुए का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। बैठक में सभी हनुमान भक्त शामिल रहे।