नैनीताल में नयना देवी मंदिर व त्रिवेणी कला केंद्र की होली में महिलाओं ने खूब जमकर किया डांस






नैनीताल। अमर उदय ट्रस्ट नयना देवी मंदिर व तल्लीताल में त्रिवेणी कला केंद्र में आयोजित हुई महिला होली में महिलाओं ने खूब जमकर डांस किया। इस दौरान महिला होलियारों ने एक से बढ़कर होली गायन की प्रस्तुति की। वीडियो में देखें किस तरह महिलाओं ने होली जमाई हुई है।
*नयना देवी मंदिर मैं महिलाएं होली गायन और नृत्य करती
*तल्लीताल में त्रिवेणी कला केद्र की होली में महिलाएं डांस कर रंग जमाती हुई*