नैनीताल शहर के बच्चों की पांच दिनी कार्यशाला का हुआ समापन,

नैनीताल। श्री अरविंदो आश्रम में पार्ले प्राइवेट लिमिटेड की CSR initiative की पहल द्वारा नैनीताल शहर के बच्चों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शीर्षक “Waste Management and Sustainability Training” रखा गया।



यह कार्यशाला 5 मार्च को केसर सिंह बिष्ट तथा निशा गुप्ता द्वारा प्रारंभ की गई। जिसमें मुख्य भूमिका शोभिता द्वारा निभाई गई। 5 दिन की इस कार्यशाला में जयपुर ,राजस्थान से आए हुए CDC मेंबर दीपक उपाध्याय एवं मोहम्मद दानिश द्वारा बच्चों को प्रत्येक दिन कचरे से संबंधित नए विषयों से अवगत करवाया गया और बच्चों से प्रश्न उत्तर भी किए गए। बच्चों ने हर गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया, तथा आश्रम के सभी सदस्यों द्वारा हर प्रकार से बच्चों की देखभाल और मदद की गई। इस कार्यशाला में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के 25 छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा समन्वय शिक्षक की भूमिका दिव्या ढैला द्वारा निभाई गई। कार्यशाला के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियां सीखी गई तथा आपस में मिलकर काम करने की प्रेरणा मिली। बच्चों द्वारा श्री अरबिंदो आश्रम के समीपवर्ती क्षेत्र से लगभग 75 किलो कचरा एकत्र किया गया और जगह-जगह कूड़ेदान लगाए गए। 9 मार्च को कार्यशाला का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल रही। इसके अलावा वार्ड 8 के सभासद मनोज जगाती, मोहित सनवाल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, फोटोग्राफर रतना साह, दीपक उपाध्याय, मोहम्मद दानिश , दिव्या ढैला तथा आश्रम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।