16 September 2025

राज्य आंदोलनकारी क्रांति मोर्चा ने गाली गलौज करने वाले उत्तराखण्ड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन,

0

नैनीताल। मंडल मुख्यालय नैनीताल में आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल द्वारा आज प्रदेश व्याप्पी आह्वान के तहत उत्तराखण्ड की अस्मिता स्वाभिमान के खिलाफ उत्तराखण्ड की जनता को अभद्र भाषा और गाली देने वाले उत्तराखण्ड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अविलंब बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यलय में जमकर नारेबाजी करके प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया
अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किये गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री भारत सरकार, भारतीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी से अविलंब रूप से प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री मंडल और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग की गई।
जिलाधिकारी कार्यलय के समीप संक्षिप्त सभा में राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है, तो राज्य आंदोलनकारी प्रदेश की जनता को लामबंद करके जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सभा की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट द्वारा तथा संचालन क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा किया गया ।
मंडल मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी गणेश सिहं बिष्ट, शाकिर अली, कंचन चंदोला, डा सुरेश डालाकोटी , मुकेश जोशी मंटू, महेश चन्द्र जोशी, मनोज जोशी, मनमोहन सिंह कनवाल हरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र जोशी, दीवान सिंह, इंदर सिंह नेगी, मुनीर आलम, मुकुल कांडपाल आदि राज्य आंदोलनकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!