नैनीताल पालिकाध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल ने होल्यारों का किया सम्मानित,नैनी महिला सेवा समिति सूखाताल की होली में महिलाएं खूब नाचीं ,

नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल में सोमवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सभी होलियारों कों शुभ आशीष दिया। इस मौके पर समिति के होल्यारों ने एक से बढकर एक होली गीतों की प्रस्तुति से माहौल होलीमय बना दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कुविवि के डीएसबी परिसर के पत्रकारिता व जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी
ने होली के महत्व के बारे में चर्चा की



साथ ही सभी को होली की मुबारकबाद दी। होली महोत्सव में सुखाताल वार्ड की पालिका सभासद गजाला कमाल समेत भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगौला, पूर्व सभासद निर्मला चन्द्रा, रेखा आर्य, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, कुसुम तिवारी, ममता रावत, सुमन, शांति, प्रेमा, गीता, शालू, मोहिनी तथा भावनाए आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व समिति की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना ने समिति परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया गया।

