नैनीताल की समाजसेवी विनीता पांडे की होली में महिलाओं ने जमकर किया डांस, महिला होली की रही धूम

नैनीताल। तल्लीताल स्थित धर्मशाला में समाजसेवी विनीता पांडे एवं दीपचंद पांडे (रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग) की होली में महिलाओं ने होली गीतों पर खूब डांस किया और होली के रंगों में रंगी रही।











महिलाओं ने एक से बढ़कर एक होली गायन किया। होली गायन के दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य कर खूब मौज मस्ती की। होली गायन से पूर्व विनीता पांडे एवं दीपचंद पांडे ने सभी महिला होलियारों को अबीर गुलाल का टीका लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर नैनीताल शहर की महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।