नैनीताल में आज निकलेगा होली जुलूस, 2 कुंतल उड़ाया जाएगा अबीर गुलाल, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए लास्ट और सुनहरा मौका, फोटो खींचों प्रतियोगिता में जीतो ढेरो इनाम

नैनीताल। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए पुरस्कार जीतने का अवसर श्री रामसेवक सभा की 29वें फागोत्सव में दिया जा रहा है। इसमें किसी भी शहर का
कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से फोटो खींचकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। प्रतियोगिता में₹200 एंट्री फीस रखी गई है।
प्रायोजक कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक और श्री राम सेवक के सहयोग से होली में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 6 मार्च से 15 मार्च छलडी तक की सर्वश्रेष्ठ फोटो खींचकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। आज जुलूस में 2 कुंतल अबीर गुलाल उड़ाया जाएगा इसमें बनेगी अच्छी-अच्छी तस्वीर खींची अपने मोबाइल से और कैमरे से जल्दी करें और प्रतियोगिता में शामिल हो।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साढ़े सात हजार, द्वितीय पुरस्कार 5000 और तृतीय पुरस्कार₹3500 का दिया जाएगा। इसके अलावा एक-एक हजार के चार सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। 6 मार्च से ही प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है ।