नन्हे मुन्ने बच्चों ने वृंदावन स्कूल में खूब जमकर खेली होली, एक दूसरे को अबीर गुलाल का लगाया टीका और गले लग कर दी होली की बधाई




नैनीताल। वृंदावन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूब जमकर होली खेली और जमकर डांस किया। स्कूल परिसर में बड़े धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत उत्साहपूर्व होली मनाई। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका लगाया और एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्या राखी साह ने बच्चों को होली का महत्व समझाया । इस अवसर पर संघमिता, कंचन, हेमा,हिमानी,आलिया,ममता,नेहा,पल्लवी,रचना,गायत्री, यशविनी,विमला,आदि उपस्थित रही ।