मल्लीताल में खूब जमकर उडा अबीर गुलाल, रंगों में रंगी सरोवर नगरी, श्री राम सेवक सभा के रंगों के जुलूस में खूब जमकर लोगों ने खेली होली


नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव में रंग जलूस निकाला गया। जिसमें होलियारों ने अबीर गुलाल उड़ाकर सबको शुभकामनाएं दी तथा प्रार्थना की सभी जीव धारी विश्व में। सुखी एवं स्वस्थ रहे । होलियारों ने लाल ,पीले ,बैंगनी ,केसरिया , हरा रंग पूरे जलूस में उड़ाया गया तथा अबीर उड़ाता गुलाल उड़ता उड़ते सातू रंग ,बुरुशी का फूला सहित खड़ी होली का गायन पर होलियारों ने होली नृत्य किया ।









इस मौके पर कैलाश जोशी ,भीम सिंह कार्की ,हीरा रावत ,बिमल चौधरी ,,पारस जोशी , केदार सिंह राठौर ,मिथिलेश पांडे ,वीरेंद्र , चंदन जोशी ,गिरीश भट्ट ,मुकेश जोशी ने खड़ी होली का रंग जमाया । एक कुंतल रंग लोगो की खुशियों के साथ उड़ाया गया। हो मुबारक मंजर फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाब अली से होली जलूस संपन्न हुआ । जलूस में भरी संख्या में बाल कलाकार ,राम सेवक सभा परिवार के लोग सहित ,डॉ किरण लाल साह ,पदम श्री अनूप साह ,केदार सिंह राठौर ,डॉ कपिल जोशी सहित होली के आनंद में लोगो ने नृत्य किया ।