समाजसेवी अजय लाल ने सांसद भट्ट से उनके निवास पर की मुलाकात, पार्किंग व क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर की चर्चा

नैनीताल। नैनीताल के समाजसेवी एवं होटल व्यवसाई अजय लाल नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान अजय लाल ने पुष्पगुच्छ देकर सांसद भट्ट का स्वागत किया।

समाजसेवी अजय लाल ने क्षेत्र सांसद श्री भट्ट को बताया कि पर्यटन सीजन नैनीताल में शुरू हो चुका है देश-विदेश से सैलानी नैनीताल भ्रमण पर आ रहे हैं ऐसे में वाहनों की पार्किंग की कमी हो रही है जिससे पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर होटल व्यवसाईयों व अन्य व्यवसाययों को पार्किंग ना होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द नैनीताल शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने की मांग की इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत मौजूद रहे।