नैनीताल में अभी भी जिंदा है ईमानदारी,सड़क में गिरा पर्स मिला, पर्स में निकला कीमती मोबाइल व अन्य सामान, टोल संचालक राजेश वर्मा और उमेश मिश्रा ने इंदौर के पर्यटक को सौंपा

नैनीताल। नैनीताल में लेक ब्रिज टोल टैक्स संचालक राजेश वर्मा व उमेश मिश्रा ने अपने टोल कर्मियों की ईमानदारी का परिचय दिया है। हुआ यूं कि इंदौर के पर्यटक की पत्नी का पर्स लेक ब्रिज टोल टैक्स देते समय साइड में गिर गया। पर्यटक इंदौर निवासी फोटोग्राफर राजेश वर्मा टोल देने के बाद अपनी कार को माल रोड की तरफ ले गया। इस बीच टोल कर्मियों ने वहीं पर पर्स गिरा हुआ देखा और उन्होंने लेक ब्रिज संचालक राजेश वर्मा और उमेश मिश्रा को सौंप दिया। इस दौरान पर्यटक पूछते पाछते हुए टोल पर पहुंचा। पर्यटक इंदौर निवासी राजेश वर्मा ने टोल कर्मियों से पर्स के बारे में पूछा तो टोल कर्मियों ने बताया कि हां हमें मिला है। टोल कर्मी संचालक राजेश वर्मा और उमेश मिश्रा के पास पर्यटक को ले गए उन्होंने पर्स के अंदर रखे समान के बारे में पूछताछ की तो पर्यटक राजेश वर्मा ने बताया कि उसमें मेरा एक कीमती मोबाइल है। और उसमें अन्य सामान बताया टोल संचालक राजेश वर्मा और उमेश मिश्रा ने पर्स के अंदर खोलकर देखा तो जो बताया गया सामान था वहीं निकला जिस पर उन्होंने पर्यटक राजेश बर्मा को मोबाइल और पर्स सौंप दिया। इसलिए आज भी नैनीताल में ईमानदारी कायम है।