4 April 2025

नैनीताल में काजल चौधरी के जन्म दिवस पर कई बड़े फिल्मी सितारों, राज्य ओर केंद्रीय मंत्रियों ने दी उन्हें ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं,मां को भी दी अपने जन्मदिन की बधाई

0


नैनीताल। नैनीताल की बेटी काजल चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर कई बड़े राजनीतिक चेहरों और फिल्मी सितारों, साहित्य जगत के जाने-माने साहित्यकारो ने दी उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ, काजल चौधरी एक ऐसा चेहरा है जीने हर कोई जानता है यह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं,इस बार काजल चौधरी ने अपना 27 वा बर्थडे कंप्लीट किया है, कई बड़े नेता, मंत्री ओर फिल्मी सितारों ने उनकी लंबी उम्र की कामना की है, इस अवसर पर मुख्य रूप से कई बड़े बॉलीवुड अभिनेता की सूची में जाने-माने अभिनेता विजेंद्र काला जी, अभिनेता आदर्श गौतम, अभिनेता जीवन बडेरा, अभिनेता अवतार गिल जी, अभिनेता मुकेश तिवारी जी, अभिनेता डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव, अभिनेता रमेश कलरा जी, अरविंद शर्मा, न्यायाधीश भरत दहीया, एडिशनल डायरेक्टर तपन पाटनी, दिल्ली मीडिया प्रभारी (भाजपा) अतुल सिंह, मेजर जनरल अनुकूल चंद्र, कोल वीडि सिंह, शिविका कश्यप, इंक्रेडिबल इंडिया से प्रखर शर्मा, तेलुगू अभिनेता वैभव सूर्या, टॉलीवुड अभिनेता जोयदीप मुखर्जी, AICC कोऑर्डिनेटर आशीष सैनी जी, प्रशासनिक व कई अधिवक्ता, पत्रकार मित्र व जानी मानी हस्तियां सम्मिलित थी।

काजल चौधरी ने भावुक होते हुए अपने जन्मदिन की बधाई अपनी मां आशा चौधरी को दी
काजल चौधरी एक ऐसा जाना माना चेहरा है, जिन्हें हर कोई जानता है वह कहती हैं कि मैं आज जिस भी काबिल हूं उस की वजह सिर्फ़ मेरी मां हैं, अगर उन्होंने मुझे जन्म नहीं दिया होता तो मैं आज यहां नहीं होती, मुझे अच्छी परवरिश देने में उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया, मैं कोटि-कोटि नमन करती हूं अपनी मां को यह जन्मदिन मेरा नहीं मेरी मां का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!