1 July 2025

नैनीताल की आभा साह को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी,सामाजिक रचनात्मक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रबल भागीदारी निभाएगा:-आभा

0

नैनीताल। नगर की सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से आभा साह को अध्यक्ष और सरिता त्रिपाठी को सचिव बनाया गया। इसके अलावा डॉक्टर पल्लवी को उपाध्यक्ष, रमा तिवारी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उपसचिव, रमा भट्ट को कोषाध्यक्ष, डॉ प्रगति जैन को सांस्कृतिक सचिव, तुसी शाह को मीडिया प्रभारी, हेमा भट्ट को संस्थापक अध्यक्ष, रानी साह को कोऑर्डिनेटर, सीमा सेठ व रेखा पंत अमिता साह एवं कविता त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य और रेखा जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान

चुनाव अधिकारी रेखा त्रिवेदी व सहायक चुनाव अधिकारी डॉ प्रगति जैन के मार्गदर्शन में क्लब की कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन हुआ है । क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष आभा साह ने कहा कि क्लब के सदस्यों की ओर से उनपर जो जिम्मेदारी सौपी गई है, उसपर वह सदस्यों के सहयोग से पूरी तरह से खरा उतारने का हर संभव प्रयास करूंगी ।उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह क्लब सामाजिक रचनात्मक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रबल भागीदारी निभाएगा। क्लब की नवनिर्वाचित सचिव सरिता त्रिपाठी ने कहा इस बार क्लब रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की शुरुआत करेगा जिसके तहत भी भिटोली, जन्माष्टमी महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश आदि कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का विशेष प्रयास करेगा। उन्होंने कहा स्थापना से ही क्लब ने अपनी जो पहचान बनाई है उसे पहचान को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करूंगी । क्लब का हर कार्यक्रम टीम भावना से होगा । पूर्व सचिव दीपा पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, गीता साह, विनीता पांडे, आशा पांडे, मीनू बुधलाकोटी, नीरू साह, ज्योति वर्मा, जय वर्मा, तनप्रीत, अमिता साह शेरवानी, दया कुंवर, सोनू साह, खष्टी बिष्ट, नीलम गुप्ता, कंचन जोशी, लीला राज, सरस्वती शिराला, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!