आरटीआई कार्यकर्ता पवन जाटव ने सफाई हवलदार की नियुक्ति पर लगाए गंभीर आरोप, शहरी विकास सचिव समेत जिलाधिकारी व ईओ को पत्र भेजकर की शिकायत

नैनीताल। आरटीआई कार्यकर्ता पवन जाटव ने आरटीआई में पालिका में कार्यरत सहायक सफाई हवलदार की नियुक्ति को लेकर मांगी सूचना के आधार पर उन्होंने आरोप लगाया कि नियुक्ति नियम अनुसार नहीं हुई है इसकी शिकायत शहरी विकास सचिव उत्तराखण्ड और जिलाधिकारी तथा पालिका ईओ को पत्र भेजकर की है।
आरटीआई कार्यकर्ता पवन जाटव ने नगर पालिका में सहायक सफाई हवलदार की नियुक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी नियुक्ति नियम अनुसार नहीं हुई हैl

क्योंकि उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया क्योंकि उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी दूसरी माता का जिक्र नहीं किया है और नियुक्ति पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अगर वह कोई साक्ष्य छुपाते हैं तो उनकी नियुक्ति को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि यशपाल टांक की मृत्यु के बाद उनके पुत्र विकास टांक की नियुक्ति मृत आश्रित में 13 अक्टूबर 2020 को सहायक सफाई हवलदार के पद पर हुई और बताया कि उनकी नियुक्ति के दौरान उनके बड़े भाई राजू टांक उस समय पालिका सभासद थेl उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने शिकायती पत्रों में आरटीआई से मिली सूचनाओं को भी संलग्न किया है। आरटीआई कार्यकर्ता पवन जाटव ने क्या आरोप लगाए हैं सुनें वीडियो में।