नैनीताल में होली फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम आज, पद्मश्री अनूप साह, थ्रीश कपूर और प्रदीप पांडे होंगे निर्णायक

नैनीताल। नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव में दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अबकी बार 30 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया है।

फागोत्सव 2025 की फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम आज 25 मार्च (मंगलवार) को शाम 5 .30 बजे से निर्णायकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर तथा
पद्मश्री अनूप साह तथा थ्रीश कपूर तथा प्रदीप पांडे होंगे।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि थ्रीश कपूर द्वारा प्रथम विजेता को बुरांश कौसानी द्वारा फोटोग्राफी कार्यशाला में निशुल्क प्रतिभागिता कराई जाएगी। सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि फागोत्सव फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को हिंदू नव वर्ष यानी नव संवत्सर 30 मार्च (रविवार) को सभा परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बवाड़ी के मुताबिक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7500 रुपएं, द्वितीय पुरुस्कार 5000 रुपएं जबकि तृतीय पुरुस्कार 3500 रुपएं के साथ ही सांत्वना पुरुस्कार की राशि एक हजार रुपये निर्धारित की गयी है।