1 July 2025

कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की गोलापार व हल्दूचौड़ में नई शाखाएं खुली,

0

नैनीताल। दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल की 47 वीं एवं 48 वीं शाखाओं का शुभारंभ हो गया है।
बैंक की 47 वीं शाखा गोलापार हल्द्वानी का शुभारंभ बैंक अध्यक्ष विनय साह उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन एवं सरस्वती देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर सरस्वती देवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा के व्यावसायिक कार्य का शुभारंभ किया गया। समारोह में गोलापार के गणमान्य व्यक्ति जिनमें महेंद्र पाल सिंह रावत, सनदी लेखाकार रोहित नौला, सुरेन्द्र सिंह बरगली, चन्दन सिंह नेगी, जाहिद हुसैन, पूरन जोशी, संध्या डालाकोटी, किरण डालाकोटी, त्रिलोक सिंह नौला एवं प्रज्जवल नौला उपस्थित रहे। बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य गिरीश पाठक, केशर सिंह मेहरा एवं डॉ० केदार पलड़िया उपस्थित रहे। बैंक अधिकारियों में अक्षय कुमार साह (सचिव), दिनेश सिंह नेगी (प्रबन्धक), हरीश चन्द्र साह, दिनेश चन्द्र जोशी, सुनील कुमार लोहनी, राजेंद्र सिंह मेहरा, हेमा भोज, सतीश पांडे एवं संजय चिलवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह के द्वारा गोलापार हल्द्वानी के सम्मानित नागरिकों का अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया। बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह के द्वारा जनसमूह को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त की गयी कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है एवं बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई आधारित बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रयासरत् है। बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक रु.4000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्राप्त कर लेगा।

बैंक की 48 वीं शाखा हल्दूचौड़ हल्द्वानी का शुभारंभ बैंक अध्यक्ष विनय साह व उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मोनिका सनवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा के व्यावसायिक कार्य का शुभारंभ किया गया। समारोह में हल्दूचौड़ हल्द्वानी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें हेमवती नन्दन दुर्गापाल, जाहिद हुसैन, इन्दर सिंह बिष्ट, रूपा देवी (ब्लॉक प्रमुख), हेमा जोशी (ग्राम प्रधान), डा पी सी कविदयाल आदि उपस्थित रहे। बैंक के अधिकारियों में से अक्षय कुमार साह (सचिव), अपूर्व सनवाल (प्रबंधक), हरीश चन्द्र साह, दिनेश चन्द्र जोशी, सुनील कुमार लोहनी, राजेन्द्र सिंह मेहरा, अखिल साह, आदर्श बिष्ट, सुश्री नेहा जोशी, हिमांशु दुम्का एवं अशोक कबडवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह के द्वारा हल्दूचौड़ हल्द्वानी के सम्मानित नागरिकों का अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया। बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह के द्वारा जनसमूह को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त की गयी कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है एवं बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई आधारित बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक रु.4000 करोड से अधिक का व्यवसाय प्राप्त कर लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!