नैनीताल। माल रोड स्थित न्यूपार्वती गिफ्ट के स्वामी श्याम सिंह की माता माया देवी (76) का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल बुधवार को पाइंस घाट में किया जाएगा । परिवारजन के मुताबिक उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थान से बुधवार 26 मार्च को सुबह 11:00 बजे पाइंस घाट के लिए रवाना होगी।