1 July 2025

नैनीताल में बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े मोबाइल छीनने का किया प्रयास, युवक के सिर में हेलमेट से किया कई वार, घटना के समय युवक हुआ बेहोश

0

नैनीताल। बीते दिन शाम के वक्त तल्लीताल क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। युवक द्वारा विरोध करने पर हेलमेट से कई बार सिर पर मारकर घायल कर दिया जिससे युवक जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। उसके बाद घटना स्थल के आसपास वहां खड़े लोगों ने उसे किसी तरह बचाया और बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। आज युवक ने तल्लीताल थाने में तहरीर सौंपी है।


जानकारी के अनुसार
गोविंद चंद्र जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी यूपीसीएल गेस्ट हाउस तल्लीताल जिला पंचायत रोड की ओर से 24 मार्च को लगभग शाम 4:30 बजे सब्जी लेने जा रहा था। इसी बीच जिला पंचायत रोड के मोड पर दो युवक बाइक संख्या यूके 04h 6151 पहुंचे और युवक गोविंद चंद्र जोशी से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। गोविंद मोबाइल नहीं दिया तो युवकों ने हाथापाई कर हेलमेट से सर और कमर पर 10 से 12 बार वार कर घायल कर बेहोश कर दिया । मारपीट की घटना को देखते ही आसपास खड़े लोगों ने जैसे तैसे से उसे बचाया और मोबाइल लूटने से बचा लिया। दोनों युवक मौका देखकर फरार हो गए। पीड़ित गोविंद जोशी ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!