1 July 2025

ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में ‘फेस्टिवल ऑफ मल्टिपल इंटेलिजेंस’ का भव्य आयोजन,शारीरिक, रचनात्मक और बौद्धिक विकास के लिए छात्राओं ने सीखे नए कौशल

0

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना रिचर्ड्स के नेतृत्व में दिल्ली की प्राइमरी प्लस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय ‘फेस्टिवल ऑफ मल्टिपल इंटेलिजेंस’ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या अंजना रिचर्ड्स ने फीता काटकर इस उत्सव का उद्घाटन किया, जिसके बाद विभिन्न रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियों की शुरुआत हुई।


इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं के समग्र (होलिस्टिक) विकास को बढ़ावा देना था, जिसमें उनकी रचनात्मकता, तार्किक सोच, आत्मविश्वास और शारीरिक दक्षता को मजबूत करने वाली गतिविधियाँ कराई गईं। छात्राओं ने ऐरोबिक्स और डांस के माध्यम से शरीर और मन के समन्वय को सीखा, जबकि वॉल क्लाइंबिंग और ज़िप लाइन जैसी रोमांचक गतिविधियों ने उनमें आत्मनिर्भरता और साहस का संचार किया। रेसिन आर्ट और डूडलिंग के ज़रिए उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को नया आयाम मिला, वहीं लूमिंग कैंप में सिलाई और पैटर्न की समझ ने उनकी एकाग्रता और धैर्य को बढ़ाया। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्क्रीन-फ्री रोबोटिक्स सत्र आयोजित किया गया, जहाँ छात्राओं ने कोडिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीन सोच के गुर सीखे। स्टोरी टेलिंग कार्यशाला में उन्होंने भाषण कला और विचारों की प्रभावी प्रस्तुति का अभ्यास किया।

दिल्ली से आईं विशेषज्ञ प्रशिक्षक नीतू बेदी और आँचल मल्होत्रा, साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना रिचर्ड्स ने इस आयोजन को छात्राओं के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह उन्हें पारंपरिक शिक्षा से आगे बढ़कर व्यावहारिक जीवन कौशल सीखने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देता है।
यह शिविर नवाचार, आत्मविश्वास और बहुआयामी शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हुआ। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है, ताकि छात्राएँ शिक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सकें और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!