होली फोटो प्रतियोगिता में मनोज कुमार मनु की रही सर्वश्रेष्ठ फोटो, परिणाम हुआ घोषित,

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में प्रायोजक दि कूर्मांचल बैंक द्वारा आयोजित होली फोटोग्राफी प्रतियोगिता का ऑनलाइन परिणाम घोषित हो गया है। इसमें मनोज कुमार मन्नू ने प्रथम , द्वितीय विमल जोशी तथा तृतीय स्थान पर समय राज साह रहे । जबकि प्रमोद प्रसाद ,डॉ मोहित सनवाल , प्रखर साह , शंभू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 7500 हजार और दूसरा पुरस्कार₹5000 तथा तीसरा₹3500 रखा गया था। इसके अलावा चार सांत्वना पुरस्कार ₹1000 के रखे गए हैं। सभी विजेताओं को 30 मार्च को श्री राम सेवक सभा में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक पदम श्री अनूप साह, थ्रीश कपूर और प्रदीप पांडे रहे। ऑनलाइन प्रक्रिया में राजीव दुबे और प्रोफेसर ललित तिवारी शामिल रहे।




प्रथम विजेता को बुरांश संस्था कौसानी
प्रथम विजेता को बुरांश संस्था कौसानी द्वारा फोटोग्राफर की कार्यशाला में प्रतिभाग निःशुल्क कराया जाएगा।