मल्लीताल क्षेत्र में चलते-चलते महिला को चक्कर आया और हुई बेहोश, अस्पताल ले गई समाजसेवी संध्या शर्मा, कराया अपने होटल में आराम


नैनीताल। राजस्थान की महिला पर्यटक मल्लीताल क्षेत्र में चलते-चलते अचानक से चक्कर आकर बेहोश हो गई। मल्लीताल क्षेत्र में समाजसेवी संध्या शर्मा ने बेहोश हुई महिला के मुंह में पहले पानी छिड़का इसके बाद महिला को होश आया और उठ खड़ी हुई । समाजसेवी संध्या शर्मा उस महिला का हाथ पकड़ कर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गई। जहां चिकित्सकों ने महिला का उपचार किया और कई जांचें लिख दी गई।


उपचार कराने के बाद संध्या शर्मा उक्त महिला को अपने होटल में ले आई और 2 घंटे आराम कराया।राजस्थान की महिला पर्यटक के साथ अन्य परिजनों ने संध्या शर्मा की तारीफ करते हुए कहां की समय से चिकित्सालय ले गई जिससे उनका उपचार हुआ है। संध्या शर्मा ने बताया कि जिस समय वह चलते-चलते जमीन पर गिरी उसे समय कई लोग देख रहे थे लेकिन किसी ने भी उक्त महिला की सहायता नहीं की और मूक दर्शक बने रहे। संध्या शर्मा ने कहा कि राजस्थान के पर्यटकों की शाम की ट्रेन थी और वह वापस अपने राजस्थान को चले गए हैं।