नैनीताल पालिका दफ्तर में धरने पर बैठे तीन सभासद


नैनीताल। सभासदों ने निष्प्रयोज्य रेलिंग गायब होने पर
नगर पालिका प्रशासन से एक माह के अंदर जवाब मांगा था। सभासदों ने कहा की एक माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने निष्प्रयोज्य रेलिंग के बारे में कोई भी जानकारी और ना ही जवाब दिया है। इसके विरोध में आज नगर पालिका परिषद में तीन सभासद भगवत रावत, जितेंद्र पांडे जीनू पांडे , सुरेंद्र कुमार बाबू धरने में बैठ गए। तीनों सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन से निष्प्रयोज्य रेलिंग कहां गई का जवाब मांगा है यदि उन्हें इसका संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिला तो पालिका दफ्तर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।
