शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना है तो पहुंचिए नैनीताल शहर के मोहन को चौराहे पर, खुल गया है आपके लिए नैनीताल रसोई में घर जैसा खाना घर जैसा स्वाद

नैनीताल। नैनीताल शहर में लाजवाब वेज भोजन खाना है तो पहुंच जाइए मोहन को चौराहे पर आज से नया खुला है रेस्टोरेंट आपकी अपनी नैनीताल रसोई। घर से दूर घर जैसा खाना एवं स्वाद मिलेगा।



मोहन को चौराहे पर आज बृहस्पतिवार को नैनीताल रसोई के नाम से नया खुला रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल सिंह बिष्ट द्वारा रिवन काटकर किया गया। इस दौरान काफी संख्या में नैनीताल नगर के लोग रेस्टोरेंट स्वामी को बधाई देने पहुंचे। इस रेस्टोरेंट में वेज शुद्ध शाकाहारी एवं स्वादिष्ट व्यंजन मिलेगा। उद्घाटन मौके पर इमरान, पवन जाटव, नितिन जाटव, सरफराज, हारून, नफीस, मोहम्मद फारूक, आमीर, आसिफ एवं तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।