नैनीताल की नैनी झील के अंदर स्टंट कर रहे पर्यटकों को मना करने पर चले पर्यटकों और नाव चालकों के बीच लात घूसे, कन्या पूजन के दौरान मची भगदड़, मामला कोतवाली में पहुंचा

नैनीताल। मल्लीताल नयना देवी मंदिर के पीछे नैना बोट स्टैंड के नाव चालकों ने झील के अंदर पेडिल बोट में स्टंट कर रहे पर्यटकों को मना करने पर पर्यटकों द्वारा नाव चालकों के साथ विवाद हो गया। बोट स्टैंड में पर्यटकों और नाव चालकों का विवाद बढ़ने पर पर्यटकों में से एक युवक ने वोट चालक के साथ गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी।

उसके बाद पर्यटकों और नाव चालकों में लात घूसे चल पड़े। उसके बाद दोनों तरफ से मल्लीताल कोतवाली में पुलिस को 112 पर सूचना दे दी गई। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। नैना बोट के संचालक ने पर्यटकों के खिलाफ हाथापाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में नैनी झील के अंदर पर्यटक स्टंट कर रहे हैं जिसको मना करने के बाद पर्यटक लड़ने को उतारू हो गए। पर्यटक ने नाव चालकों के ऊपर हाथ छोड़ दिया उसके बाद खूब जमकर दोनों पक्षों की ओर से लात घूसे चलने लगे। उधर नयना देवी मंदिर के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने दोनों पक्षों को खाने जाने को कहकर खदेड़ दिया। दोनों पक्षों मैं लात घुसे और चीख पुकार निकलने पर बराबर में ही रामनवमी के मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों का कन्या पूजन चल रहा था। इस दौरान बच्चों में भगदड़ भी मच गई। समाचार लिखे जाने तक मल्लीताल कोतवाली में कार्रवाई चल रही थी।
