मां पाषाण देवी मंदिर परिसर में खुली प्रसाद की दुकान,



नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में भक्तों की मांग पर मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान खुलने से लोगों में खुशी का का माहौल है। इस दुकान में भक्तजनजनों के लिए मां को चढ़ाने वाले सिंगर से लेकर सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध रहेगी। दुकान को संचालित मां पाषाण देवी मंदिर में सेवा दे रहे प्रमोद सुयाल कर रहे हैं।
