नैनीताल में कुत्तों को जहर देने का आया ममला सामने, अभी तक आठ कुत्तों की हुई है मौत, समाजसेवी ममता जोशी ने वीडियो के माध्यम से क्या है जागरूक

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते से लगातार कुत्तों को जहर देने का मामला सामने आया है। जहर से लगभग अभी तक आठ कुत्तों की मौत हो चुकी है। पशु प्रेमी एवं तल्लीताल व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष व


समाजसेवी ममता जोशी ने बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते से कोई व्यक्ति शहर से कुत्तों को कम करने के लिए बेजुबान कुत्तों की जहर देखकर हत्या कर रहा है। उन्होंने अपील की है कि ऐसे बेजुवानों पशुओं को ना मारे यदि पकड़ में आया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की है। सुने वीडियो में👉