नैनीताल के हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा का किया भव्य पाठ, पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों की रही भीड़,12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम और विशाल भंडारा




नैनीताल। नगर के समस्त हनुमान भक्तों द्वारा मंगलवार और शनिवार को नयना देवी मंदिर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाता है। इसी के तहत मंगलवार को हनुमान भक्तों और स्थानीय तथा पर्यटकों ने हनुमान चालीसा में भाग लिया। इसके बाद बूदी का प्रसाद वितरण किया गया।

हनुमान भक्त अनिल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों की बेला में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाएंगे। तत्पश्चात 1:00 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। भंडारे के बाद 6: 00 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ होगा। हनुमान भक्त अनिल ने सभी लोगों से हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने और हनुमान जन्मोत्सव के विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित हैं । यह सभी कार्यक्रम मल्लीताल चाट पार्क निकट नयना देवी मंदिर में आयोजित होंगे।