19 April 2025

नैनीताल में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा,चार दिवसीयमूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम हुए संपन्न, हनुमान जन्मोत्सव के दिन व हवन यज्ञ के साथ हुआ विशाल भंडारा

0


नैनीताल। नगर के कालाढूंगी रोड स्थित बाॅटेनिकल गार्डन के समीप नवनिर्मित श्री कष्ट निवारण हनुमान मंदिर में चार दिवसीय कार्यक्रम के साथ
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व जन्मोत्सव महापर्व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल व समाजसेवी विनीता पांडे व इ. दीप पांडे अधीक्षण अभियंता सिंचाई खंड (सेवानिवृत्त) समेत लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा साह, रानी साह, नीरू साह एवं कांग्रेस नेता त्रिभुवन फर्त्याल के अलावा नारायण नगर वार्ड क्षेत्र के समाजसेवी सभासद भगवत रावत अपने परिवार के साथ पहुंचे।

9 अप्रैल से गणेश पूजन और कलश यात्रा के साथ वैदिक अनुष्ठान आरंभ हुए। जो प्रतिदिन भजन कीर्तन तथा कार्यक्रम की बेला के तहत विभिन्न वैदिक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। 12 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन के साथ भंडारा तथा हवन यज्ञ के पश्चात हनुमान जी की महा आरती की गई। चार दिवसीय वैदिक धार्मिक अनुष्ठान मुख्य यज्ञाचार्य सूरज पाठक (कोटाबाग) एवं दो अन्य ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराए गए। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के यजमान कमल शाही गुरुजी पत्नी रजनी, सुरेश कांडपाल पत्नी कविता कांडपाल व संजीव रस्तोगी पत्नी शैली रस्तोगी शामिल रहे। श्री कष्ट निवारण हनुमान मन्दिर के गुरुजी कमल शाही


ने मंदिर निर्माण व भंडारे में तन मन धन से सहयोग करने पर सभी हनुमान भक्तों का कोटि कोटि आभार जताया है। कार्यक्रम में रवि फर्त्याल, अजय पाल अज्जू, बलवंत सिंह बल्लू, बालम सिंह, अजीत, अज्जू समेत कई महिलाओं ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!