नैनीताल में पिकअप पलटी, बाल बाल बच्चे लोग,


नैनीताल। मोहन को चौराहे से ऊपर को जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर अमयरालय के पास पलट गई। पिकअप के पलटने के दौरान सड़क पर चल रहे राहगीर बाल बाल बच गए।
पिकअप पलटने के दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक पिकअप के नीचे दब गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम के वक्त एक पिकअप मोहन को चौराहे से चाटन लॉज की तरफ चढ़ाई पर जा रही थी। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित हुई और पलट गई। पिकअप पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। समाचार लिखे जाने तक पिकअप सड़क पर पलटी हुई है।