तल्लीताल पुलिस का चला टैक्सी बाइकों पर डंडा,तल्लीताल क्षेत्र में 6 टीवी नंबर की टैक्सी बाइकों को पकड़ा, क्रेन में लाद कर भेजा थाने,

नैनीताल । हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर टीवी नंबर की टैक्सी मोटरसाइकिल माल रोड में चलना प्रतिबंध है। लेकिन टैक्सी बाइक संचालकों द्वारा लुका छुपी से माल रोड में अवैध रूप से बाइक संचालित कर रहे थे। तल्लीताल पुलिस की पैनी नजर से बाइक संचालक बच नहीं पाए। चीता मोबाइल पुलिस कांस्टेबल अमित गहलोत ने तल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप से दो टैक्सी टीवी नंबर की बाइक को पकड़ लिया और उन्हें क्रेन में लाद कर थाने भेज दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तल्लीताल डांठ से चार टैक्सी बाइकों को और पकड़ा है कुल मिलाकर अभी तक 6 टैक्सी बाइकों को पकड़कर थाने भेज दिया है।