“पृथ्वी हमारा घर है “, और इसे सहेजना हमारी सामूहिक है जिम्मेदारी-डॉ. प्रेमलता पंत,संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर ने मनाया उत्साहपूर्वक पृथ्वी दिवस


नैनीताल। मंगलवार को महाविद्यालय नारायण नगर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा के निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमलता पंत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण जागरूकता रैली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रतियोगिता शामिल रहे।

छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।प्राचार्य *डॉ. प्रेमलता पंत* ने अपने संबोधन में कहा, *“पृथ्वी हमारा घर है, और इसे सहेजना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे प्रयासों से हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं।”* ।छात्रों ने ‘हरियाली बचाओ, धरती बचाओ’ जैसे नारों के साथ रैली निकाली, कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय नारायण नगर ने भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम डॉ सारिका वर्मा के निर्देशन में हुआ जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रेमलता पंत जी ने की जिसमें डॉ पंकज कुमार भट्ट डॉ नरेंद्र धारियाल डॉ सुधीर तिवारी डॉक्टर प्रमोद कोठारी डॉ रश्मि डॉ शिखर डॉ विवेक डॉ मनोज डॉ रविन्द्र डॉ टीका सिंह डॉ मनीष व समस्त कर्मचारियों सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
