पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों के लिए भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, मल्लीताल में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए जमकर नारे


नैनीताल । मल्लीताल पंत पार्क में मंगलवार की शाम को भावुक माहौल में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और मोमबत्तियाँ जलाई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
इस शोक सभा में भाजपा महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, वरिष्ठ नेता अरविंद पडियार, संतोष कुमार, राजीव साह, प्रकाश नौटियाल, जमील अहमद, संजय कुमार,
पंकज भट्ट, नवीन भट्ट, मोहित पंत, तनिष्क मेहरा, भूपेश आर्य और परीक्षित देव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी शामिल हुए।

सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और शांति एवं मानवता के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया।