एलपीएस दिवस पर छात्रों की बनी नई कार्यकारिणी का हुआ अलंकरण समारोह, आशीष रावत बने स्कूल कैप्टन, मुख्य अतिथि आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा रही



नैनीताल। बृहस्पतिवार को एल0पी0एस0 दिवस के उपलक्ष्य में लांग व्यू पब्लिक स्कूल परिसर में
छात्रों की नयी कार्यकारिणी का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आशीष सिंह रावत को स्कूल कैप्टन नियुक्त किया गया जिसे मुख्य अतिथि आशा शर्मा ने बैज पहनाया, रूद्रांश तिवारी को वाइस स्कूल कैप्टन नियुक्त किया गया जिसको विद्यालय की प्रबंधक सुनीता त्रिपाठी ने बैज पहनाया।


स्कूल गेम्स कैप्टन को धीरेन्द्र भाकुनी व विक्रम रावत ने गेम्स व वाईस गेम्स कैप्टन को बैज पहनाया। इसके उपरान्त चारो सदनों के मोडरेटर्स ने अपने अपने सदनो के कैप्टन्स व वाईस कैप्टन्स को बैज पहनाया।
नीलकंठ सदन में निमिष साह, कुशाग्र बिष्ट वाईस कैप्टन, त्रिशूल सदन में आयुषमान पचोलिया कैप्टन, नैतिक बोरा को वाइस कैप्टन, कंचनजंघा सदन में आर्यन अधिकरी कैप्टन, गर्व रस्तोगी वाईस कैप्टन, कैलाश सदन में उमंग चौधरी शेहरावत कैप्टन, मनीष अधिकारी वाईस कैप्टन चुने गये।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त कार्यकारिणी में रेयान आलम खान को सांस्कृतिक सचिव तथा व अभिनव सिंह को उप सचिव चुना गया। जुनियर और मिडिल में सुयश नेगी को सांस्कृतिक सचिव चुना गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को एल0पी0एस0 दिवस की तथा नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बधाई दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा शर्मा थी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।