नैनीताल में 27 अप्रैल को लगने वाले स्वास्थ्य शिविर के लिए अभी तक 275 लोगों ने किया पंजीकरण,



नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब के सदस्यों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
शिविर की तैयारियों को लेकर क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में 27 अप्रैल को डीएस ए मैदान में होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संदर्भ में चर्चा की गई ।

बैठक में अध्यक्ष आभा साह ने बताया कि अभी तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शहर के 275 लोगों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है । स्वास्थ्य शिविर को लेकर नैनीताल की जनता में विशेष उत्साह है कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर पल्लवी एवं सह संयोजक सीमा सेठ ने बताया की सांई हॉस्पिटल हल्द्वानी की तरफ से लगने वाले शिविर में नेत्र सर्जन, ऑर्थोपेडिक, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, चेस्ट फिजिशियन, सर्जन गायनो आदि डॉक्टर मरीज का परीक्षण करेंगे। शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाई भी वितरित की जाएगी। शिविर 27 अप्रैल को 10 बजे से डीएसए मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी से स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने की अपील की है। शिविर कि तैयारी में सचिव सरिता त्रिपाठी हेमा भट्ट, रानी शाह, ज्योति ढौंढियाल, तनु सिंह, तुसी शाह, कविता त्रिपाठी, कंचन जोशी, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, दया कुंवर, अमिता शाह, रमा भट्ट, रमा तिवारी, डॉ प्रगति जैन, विनीता पांडे, जीवंती भट्ट, गीता शाह, आशा पांडे, रेखा जोशी, कविता गंगोला, मधुमिता, संगीता श्रीवास्तव, लीला राज आदि सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।