नैनीताल के राज भवन का केक काटकर मनाया बर्थडे, बच्चे बोले हैप्पी बर्थडे राज भवन

नैनीताल। नैनीताल के राज भवन का 128वां बर्थडे गोवर्धन हाल सेवा समिति में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ताल चैनल के निदेशक रहे स्वर्गीय दीपक विष्ट की पत्नी शालिनी बिष्ट ने आचार्य केसी सुयाल और भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर राज भवन का बर्थडे मनाया।

केक कटते ही सभी बोले हैप्पी बर्थडे राज भवन। इस मौके पर आचार्य केसी सुयाल ने बच्चों को राजभवन के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समाजसेवी शालिनी बिष्ट ने कहा कि अपने पति स्वर्गीय दीपक बिष्ट के द्वारा समय-समय पर नैनीताल में कार्यक्रम आयोजित किए गए उन्ही कार्यक्रमों को वह पूरा कर रही हैं ।

