सेनेटोरियम के पास वाहन पार्क कर कैंची मंदिर को जाने वाले यात्री मोबाइल नेटवर्क नहीं आने से हो रहे हैं परेशान-अखिलेश सेमवाल “अक्की”

नैनीताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल ने कहा कि
भवाली सैनाटोरियम के समीप कैंची धाम यात्रियों के पार्किंग स्थल के आसपास मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है । यदि अगर नेटवर्क आता भी है तो बेहद कमजोर होता है जिससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर से हजारों यात्री कैंची मंदिर के लिए अपनी गाड़ी पार्क कर टैक्सी व शटल सेवा से मंदिर तक जाते हैं। यात्रियों को अपने ड्राइवर व संबंधियों से संपर्क साधने में परेशानियां होती है। उन्होंने जल्द ही जिला प्रशासन से पार्किंग स्थल में नेटवर्किंग सेवा जोड़ने की मांग की है।